नबीनगर ,कनीय विद्युत अभियंता ने बिजली चोरी के आरोप में तीन अलग-अलग थानों में दर्ज कराया प्राथमिकी
Nabinagar, Junior Electrical Engineer filed FIR in three different police stations on charges of electricity theft


औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय
औरंगाबाद। चोरी से बिजली जलाने और बिजली बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विभाग नबीनगर द्वारा कनीय अभियंता सूरज कुमार के नेतृत्व में गठित डिस्कनेक्शन गैंग के द्वारा आज माली थाना क्षेत्र में दो उपभोक्ता को बिजली चोरी के आरोप में धर दबोचा है,। पकड़े गए पहला माली बजार के सलमान खान पिता सुल्तान खान के घर छापेमारी की गई तो पाया गया कि उनके द्वारा घरेलू विधुत कनेक्शन की जगह उसका कमर्शियल उपयोग किया जा रहा था। साथ ही साथ उनके द्वारा टोका फसाकर विद्युत का उपयोग अवैध तरीके से किया जा रहा था।जांच उपरांत उन पर ₹12634 का बकाया पाया गया। ऐसी परिस्थिति में उनका विद्युत विच्छेदन कर दिया गया है। दूसरा माली मोड़ के पास उपभोक्ता रंजीत सिंह पिता अजय सिंह पंचायत सोरी थाना माली को गैर घरेलू परिसर में बिना कोई वैध विद्युतीय सबंध लिए विद्युत ऊर्जा का उपयोग गैर घरेलू कार्य में स्टार साउंड इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिक दुकान में किया जा रहा था।


पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ए बी केबल से दो पेज काला रंग के पी वी सी कवर तार से जोड़कर चलाया जा रहा था जिसे विद्युत विभाग ने जप्त कर लिया ,और 19116 रुपए का आर्थिक क्षति विद्युत विभाग ने बताया और माली थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया ।वहीं एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के परसा गांव के उपभोक्ता रंजीत सिंह द्वारा भी बगैर कोई कनेक्शन लिए हुए मोटर पंप चलाने का कार्य किया जा रहा था। जिससे इन पर ₹78046 का बकाया पाया गया। उपभोक्ताओं के विरुद्ध कनीय विद्युत अभियंता ने एनटीपीसी खैरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनीय अभियंता सूरज कुमार ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि यदि उनके ऊपर बिल का बकाया है तो अभिलंब उसका भुगतान कर दें अन्यथा उनके विद्युत का विच्छेदन कर दिया जाएगा।इस अभियान में उनके साथ कनीय सारणी पुरुष बल विनोद यादव तथा मानव बल राजीव रंजन उपस्थित थे।