मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस ने कैश वैन से 5 करोड़ 25लाख लूटने की कोशिश में शामिल एक बड़े गिरोह के सरगना समेत 6 को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा

मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सरैया में बीते साल 22 नवम्बर 2020 को पांच करोड़ पच्चीस लाख रुपये से भरे कैश वैन लूटने की कोशिश में शामिल एक बड़े अपराधिक गिरोह का पुलिस ने सम्बन्धित अपराधी को गिरफ्तार कर किया उद्भेदन, गिरोह के सरगना समेत छः अपराधी हुए गिरफ्तार, गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने चार देशी कट्टे के साथ कई जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

मामले की जानकारी प्रेसवार्ता कर देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि बीते 22 नवम्बर को जिले के सरैया थाना क्षेत्र में कुछ अपराधियों ने 5 करोड़ 25 लाख रुपये से भरे कैश वैन को लूटने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस की सजगता से अपराधी कैश वैन नही लूट पाए वही इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की और कैश वैन चालक को गोली लगने से जख्मी भी हो गए,

जिसके बाद सिटी SP एवं सरैया SDPO के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित किया गया जो लगातार कारवाई करते हुए कल बुधवार को मिली एक गुप्ता सूचना के आधार पर सरैया थाना क्षेत्र के अम्बारा चौक पर छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधियों को एक मारुति कार, चार देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया,
जिसके बाद इन सभी से पूछताछ किया गया तो अग्रिम छापेमारी में 2 अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है,

इसमें से 5 अपराधी सारण जिले हैं तो वही 1 वैशाली जिले के हैं , इन सबो ने कैश वैन लूट की कोशिश में अपनी संलिप्त स्वीकार किया है।

आप को बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिसिया पूछताछ में कहा कि हम लोग ने कैश वैन लूटने की योजना एक माह अंजाम देने से पूर्व ही बनाए थे,

और लूटने के लिए हम लोगो ने एक कार और ग्लैमर मोटरसाइकिल के साथ घटना को अंजाम देने के लिए सुबह 8 बजे से ही पूरे गिरोह के साथ सोनपुर से हाजीपुर होते हुए सरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर चौक के आगे पहुचकर कैश वैन का इन्तेजार करने लगे,
इन लोगो को पक्की जानकारी थी कि कैश वैन में करोड़ों की रकम हैं, जो मुज़फ़्फ़रपुर से छपरा जाने वाली है। जिसके बाद करीब साढ़े दस बजे ए लोगो ने कैश वैन को आते देख फिर उसके बाद ऑवर टेक करना शुरू कर दिया, और जब वैन चालक कैश वैन की गाड़ी नही रोका तब इन लोगो ने अनाधुन फायरिंग करना शुरू कर दिया जिसमें एक गोली चालक को जा लगा जिसके कारण चालक जख्मी हो गया और वैन सड़क किनारे रुक गया, तभी शोर शराबा की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंची गश्ती दल ने कैश वैन को लूटने से बचा लिया गया।

इसके साथ ही एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि इस कार्य में सजगता देखने वाले को पुरष्कृत भी किया जाएगा।

अरविंद अकेला मुज़फ़्फ़रपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares