मुज़फ्फरपुर की चर्चित अपहरण सह डकैती कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, मामला प्रेम प्रसंग का था डकैती की वारदात भी निकली झूठी
मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर जिला के सदर थाने क्षेत्र के चर्चित दिघरा कांड में अगवा नाबालिग छात्रा गुरुग्राम से बरामद की गई।डकैती का भी नाटक रचा गया छात्रा अपने मर्जी से पहले ही चली गयी थी गहना रुपया तक चोरी की बात झूठी निकली, बिना सोचे समझे इसे डकैती का रंग दिया जा रहा है। सरकार और प्रशासन की यह घटना फजीहत करा रही थी।
बता दें कि मुज़फ्फरपुर की पुलिस ने बच्ची सहित प्रेमी को सकुशल किया है बरामद, मामला निकला प्रेम प्रसंग का।
एसएसपी ने बताया पुलिस की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान अपहरणकर्ता पुलिस टीम को चकमा नहीं दे सके पुलिस सूत्रों की मानें तो अपहरणकर्ता के पास से मोबाइल व सीम के कारण हुआ है।
इस केस का पर्दाफाश जिसमे की कई तरह से राजनीति और सियासी संकट के रूप में देखी जा रही थी।वही पुलिस ने इस कांड कांड का पर्दाफाश कर बच्ची को सकुशल बरामद कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।और इस मामले में पुलिस की इस टीम को सिटी एसपी को सम्मानित की जाने के एलान की गई है।
विशाल कुमार की रिपोर्ट