मुज़फ्फरपुर प्रधान डाकघर में खुला है नव निर्मित पार्सल हब केंद्रीय मंत्री ने रिमोट द्वारा किया उद्घाटन।पुरानी परंपरा को नया रूप देना बेहतर प्रगति का मार्ग
मुजफ्फरपुर । केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज मुज़फ्फरपुर शहर के प्रधान डाकघर में नव निर्मित पार्सल हब का किया गया है लोकार्पण।यह आपको यह बता दें कि केंद्रीय मंत्री के द्वारा रिमोट माध्यम से इसका किया गया है उद्घाटन।इस मौके पर मुज़फ्फरपुर के स्थानीय सांसद अजय निषाद के साथ ही बिहार सरकार में नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश शर्मा के साथ ही डाक सेवा उत्तरी क्षेत्र के मंडल अधिकारी और निदेशक के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मौके पर विशिष्ठ अतिथि मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का यह पहल डूबती हुए एक नया में नया ऊर्जा दिया जाने के समान और और पुरानी परंपरा से चल रही इस पोस्टल और डाक विभाग की इस व्यवस्था को नई उड़ान और गति देने का काम किया गया है इसके लिए केंद्रीय मंत्री को विशेष रूप में धन्यवाद देते हैं।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तीव्र गति से काम की जाने की केंद्रीय मंत्री की पहल की पूरा बिहार सराहना करता है।अब इसके आयाम नए नए जिम्मेदारी के साथ दिया गया है जो कि देश की विकास में एक मिल का पत्थर साबित होगा।
विशाल कुमार की रिपोर्ट