मुजफ्फरपुर कांग्रेस कमिटी ने अपने नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव व पंचायती चुनाव का समीक्षा बैठक किया


मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर शहर के तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के अध्यक्षता में बीते समय हुए विधानसभा चुनाव में जीत एवं हार को लेकर समीक्षा बैठक किया इसके साथ ही आगामी होने संभावित पार्टी बेसिस पर पंचायती चुनाव को लेकर भी अपने कांग्रेस समर्थक एवं कांग्रेसियों को जिताने के लिए और कांग्रेस का वजूद फिर से कायम करने के लिए जिले के तमाम पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्ष सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया गया जिसमें बारी-बारी से सभी लोगों ने अपनी अपनी राय को रखा।
इस दौरान पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि महागठबंधन के साथ कांग्रेस ने चुनाव लड़ी जिसमें मुजफ्फरपुर के 11 विधानसभा में कांग्रेस के खाते में 3 सीट आई जिसमें से 1 सीट हम लोगों ने जीता और दूसरी सकरा विधानसभा भी कांग्रेस जीती हुई मैं समझ रहा हूं लेकिन सत्ता पक्ष के दबाव में वह सीट कांग्रेस को गवाना पड़ा।
(अरविंद अकेला मुजफ्फरपुर)