मुज़फ़्फ़रपुर में 30 वर्षीय युवक की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन


मुजफ्फरपुर । देर रात अपने घर लौट रहे खुर्शीद आलम के बाइक सवार बदमाशों के द्वारा की हत्या के विरोध में ही आज स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा देवरिया रोड को पूर्ण रूप से टायर जलाकर बाधित कर दिया गया है।ग्रामीण आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब तक खुर्शीद के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक ये हम लोग शांत नहीं बैठेंगे।आए दिन इस सड़क पर आने वाले लोगों को गोली मारकर हत्या अपराधी के द्वारा कर दी जाती है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरकर तमाशा देखते रहता है।
गौरतलब है कल देर रात को अपने घर लौट रहे एक दुकानदार मो खुर्शीद अलाम की कांटी थाने क्षेत्र के सोनबरसा पुल के पास में गोली मार दिया था, जिसको आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज अहले सुबह में मो खुर्शीद की मौत हो गई है।
विशाल कुमार की रिपोर्ट