मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अपराध कि योजना बना रहे 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार


मुंगेर । मुंगेर जिला में पुलिस ने हेमजपुर ओ0पी0 क्षेत्र के सुंदरपुर गांव स्थित एक बगीचा में छापेमारी कर अपराध कि योजना बनाते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से 2 देशी कट्टा,1 पिस्टल,9 जिंदा कारतूस,55 हजार रुपए नगद के साथ एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया है।गिरफ्तार अपराधियों में से 2 विक्की कुमार,यस आनंद पटना जिले का रहने वाला है,1 राहूल राज जहानाबाद और 2 दिनेश मंडल,शमसाद अंसारी मुंगेर जिले का रहनेवाला है।


पुलिस को सूचना मिली के कुछ अपराधी हेमजपुर ओ0पी0 क्षेत्र के सुंदरपुर गांव स्थित एक बगीचा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकठ्ठा हुए है। इस सूचना पर वरिय अधिकारी के निर्देश पर एक टीम बना कर छापेमारी कर इन लोगों को गिरफ्तार किया जा सका है।आपको बता दें कि पटना के विक्की कुमार पर खाजे कला थाना में हत्या के दो मामले दर्ज है,मुंगेर पुलिस सभी अपराधियों के अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
रिपोर्ट - विवेक कुमार यादव