मुज़फ़्फ़रपुर (बिहार):- मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा बिहार के राजनीति को दिशा देने का काम करती है मुज़फ़्फ़रपुर

मुजफ्फरपुर । मुज़फ़्फ़रपुर में बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सह मुज़फ़्फ़रपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा ने मुज़फ़्फ़रपुर की जनता से जनसंवाद करना आरंभ कर दिया है ।जनसंवाद के माध्यम से बिहार सरकार एवं केन्द्र सरकार के द्वारा जनता के बीच विकास के कार्यों को रखने का काम राजग गठबंधन के कार्यकर्ता अपने नेता के साथ कर रहे हैं।बेला इलाके के सामुदायिक भवन,कन्हौली बेला रोड,पक्की-सराय चौक,चतुर्भुज स्थान मंदिर के पास तथा पंखा टोली में NDA कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी श्री शर्मा ने जनसंवाद कार्यक्रम चलाया।
जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि बिहार के राजनीति को दिशा देने का काम मुज़फ़्फ़रपुर करती है।मुज़फ़्फ़रपुर की क्रांतिकारी भूमि से चुने नेता भारत के भविष्य को लिखने का काम करते आए हैं।मुज़फ़्फ़रपुर का इतिहास रहा है कि जिस भी जनप्रतिनिधि को मुज़फ़्फ़रपुर की जनता ने एक बार गद्दी से उतार दिया उसके बाद उसकी राजनीतिक गाथा समाप्त हो जाती हैं।मुज़फ़्फ़रपुर तक जागृत भुमि है और यहाँ के मतदाता विकास के नाम पर अपना बहुमूल्य वोट दिया करती है।हम विकास के मुद्दे पर जन समर्थन हेतु जनसंवाद कर रहें हैं मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि जो अपने दल व अपने मुज़फ़्फ़रपुर के जनता के लिए विश्वसनीयता नहीं दिखा पाया वैसे लोगों को हम पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।पूरे देश से लूटने वाले पार्टियों को जनता ने उखाड़ फेंका है इस बार बिहार की जनता भी महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों को उखाड़ फेंकेगी।

रिपोर्ट – विशाल कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares