मुज़फ़्फ़रपुर(बिहार) : ग्राहकों के 16 लाख रुपए गबन के आरोपी पटना की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार
रिपोर्ट – विशाल कुमार
मुज़फ़्फ़रपुर । मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस ने एक बड़ी करवाई को करते हुए हज़ारो ग्राहकों के पैसे को लेकर गबन कर फरार हुए सीएसपी संचालक को पटना गुरुद्वारा के समीप से गिरफ्तार कर लिया।पटना पुलिस की आलमगंज थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार हुए आरोपी कुंदन को जिला पुलिस की कांटी थाना ने करवाई करते हुए सफलता पाई है।बताया गया है कि बीते साल से लगातार ही सेंट्रल बैंक के CSP का कांटी थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर में कर रहा था संचालन और लोगों के पैसे को जमा करके कर रहा था धोखा।पुलिस ने अपनी विशेष अनुसंधान की बदौलत पाई है यह बड़ी उपलब्धि और पटना से उक्त आरोपी समस्तीपुर जिला के रहने वाले कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।ASP इमरान मसूद ने इसकी पुष्टि की है।