अस्पताल में चिकित्सकों की मौजूदगी ना होने पर, परिजनों का फूटा गुस्सा, अस्पताल में किया जमकर तोड़फोड़

औरंगाबाद । औरंगाबाद सदर अस्पताल में मरीजों के परिजनों ने न सिर्फ जमकर हंगामा किया बल्कि तोड़-फोड़ भी की। उनका गुस्सा चिकित्सकों के ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहने की वजह से था। हालांकि, परिजनों ने चिकित्सकों के ड्यूटी से गायब रहने की सुचना सदर एसडीओ ,सिविल सर्जन समेत तमाम वरीय अधिकारीयों को दी मगर उनकी तरफ से जब कोई समुचित कार्रवाई नहीं की गयी तब उनका गुस्सा फुट पड़ा और उन्होंने तोड़ फोड़ करनी शुरू कर दी।तोड़-फोड़ की सुचना पाकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ लालदेव सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और गुस्साए लोगों को किसी तरह शांत कराया तब जाकर लोगों का आक्रोश ख़त्म हुआ। इस बावत उपाधीक्षक ने बताया कि एक तो डॉक्टर की घोर कमी है ऊपर से जिनकी ड्यूटी आज दो बजे से थी ,बगैर सुचना के अनुपस्थित हो गए ,जिस कारन यह स्थिति उत्पन्न हो गयी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares