मंत्री नीरज ने लालू पर कसा तंज,कहा- ये बाप बेटे बड़े बंगले के शौकीन हैं
रिपोर्ट: स्वेता पटना बिहार सरकार के मंत्री नीरज ने एकबार फिर से लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है.मंत्री नीरज ने कहा कि ये बाप बेटे बड़े बंगले के शौकीन तो हैं हीं, दुसरो की संपत्तियों पर भी नजर
टिकाए रहते हैं, मौका मिलते ही हाथ साफ कर जाते हैं देखिएगा हेमंत सोरेन जी कहीं आपको भी इन बाप बेटों के चक्कर अपनी संपत्ति दान ना करना पड़े या फिर आपके विधायकों को बहला फुलसा कर उनकी संपत्ति दान में न ले लें.
आगे मंत्री नीरज ने कहा कि किसकी खातिरदारी कर रहे हैं हेमंत सोरेन जी उनकी! जो चारा चोरी मामले में सजायाफ्ता हैं आश्चर्यजनक है कि आपने उन्हें अघोषित राजकीय अतिथि बना लिया कैसे भूल गए आप कैदी नंबर 3351 लालू यादव पर सिर्फ बिहार ही नहीं झारखंड में चारा घोटाले का भी आरोप है.