राजधानी पटना में चलाया गया सदस्यता अभियान


पटना : जदयू महानगर के द्वारा राजधानी पटना में सदस्यता अभियान चलाया गया, जहां जदयू के प्रदेश महासचिव और पटना महानगर प्रभारी शम्भूनाथ सिन्हा और जदयू युवा नेता कमाल परवेज ने कई दलों के अल्पसंख्यक नेताओ को जदयू की सदस्यता दिलाई।वही जदयू नेताओ ने नीतीश कुमार के विकास कार्यो को जन – जन तक पहुचाने का संकल्प भी लिया।
रिपोर्ट – स्वेता मेहता