बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर उप निर्वाचन आयुक्त ने की बैठक 12 जिला के निर्वाचन पदाधिकारी हुए शामिल
मुजफ्फरपुर । मुज़फ़्फ़रपुर में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और चंद्र भूषण कुमार के द्वारा ही आज मुज़फ़्फ़रपुर के बोचहा स्थित एक सभागार में तिरहुत प्रमंडल, दरभंगा प्रमंडल और कोशी प्रमंडल के आयुक्त सहित बारह जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गई।इस बैठक में उप निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव को लेकर कई महत्त्वपूर्ण दिसा निर्देश दिया।
वहीं समीक्षा बैठक में आगामी चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए गए जिसमे मुख्य बिंदु था कि कोविड गाइडलाइंस का पालन कराया जाए बूथों पर बेसिक सुविधा उपलब्ध हो मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था हो,आपराधिक और लाइसेंस आर्म्स का सत्यापन जल्द से जल्द कराया जाए साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाने के लिए व्यवस्था की जाए।साथ ही अर्धसैनिक बलों की जरूरी संबंधित जानकारी को लेकर लेकर अवगत कराया गया है।
रिपोर्ट – विशाल कुमार