जल जीवन हरियाली की सफलता को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने की बैठक
भागलपुर से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
भागलपुर। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल,जीवन,हरियाली अभियान के अंतर्गत जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, भागलपुर के समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान डीडीसी सुनील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मोहम्मद परवेज अख्तर सहित कई विभागों के पदाधिकारी और जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ और सीओ मौजूद थे, इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को राज्य सरकार के द्वारा जल जीवन हरियाली को लेकर दिए गए लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किए जाने का निर्देश भी दिया।