एमडी सुधिर मलिक एवं हरिश्चंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से सहयोग माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन का किया उद्घाटन
Khagaria : एमडी सुधिर मलिक एवं हरिश्चंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से सहयोग माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन बेलदौर के ऑफिस का उद्घाटन फीता काटकर किया। वहीं मौके पर बेलदौर ब्रांच मैनेजर राकेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष गुरुदेव कुमार, जदयू पंचायत प्रभारी अंबिका महतो, समाजसेवी हरिश्चन्द्र ठाकुर, अरविंद कुमार ठाकुर, शुशील राय,दीपक कुमार,भवैश कुमार,सुमलेश कुमार मीडिया प्रभारी, के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। उद्घाटन के बाद एमडी सुधिर मलिक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा सहयोग माइक्रोफाइनेंस सेवा एक संगठन के रूप में 2016 में स्थापित की गई थी और ये वर्ष 2019 में काम करना शुरू कर दिया था। यह एक वित्तीय होल्डिंग कंपनी है। सहयोग माइक्रोफाइनेंस सर्विसेज आपको वित्त बाजार में उपलब्ध सर्वोत्तम चीजों की पहचान करने में मदद करेगी। आगे उन्होंने कहा हम सदस्यता के आधार पर काम करते हैं, जिसमें एक व्यक्ति सहयोग सदस्य बन जाता है, तो ही वह इस सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि हमारी कंपनी ग्राहकों का इंसोरेंस भी फ्री में करती है। वहीं कम्पनी के प्रमोटर अवधेश कुमार सिंह ने कहा हमारी कंपनी कई प्रकार के ऋण प्रदान करती है, पहला है समूह ऋण और दुसरा सदस्य ऋण। इसमें अन्य सेवाएं भी शामिल हैं जैसे कि माइक्रो लोन, डेली डिपॉजिट लोन, पर्सनल लोन, फेस्टिव लोन आदि। वहीं बेलदौर ब्रांच मैनेजर राकेश कुमार ने बताया कि आपकी वित्तीय जरूरतें या इच्छाएं जो भी हों, हम आपको अत्याधुनिक वित्तीय सलाह देते हुए खुश हैं जो आपके जीवन या आपके व्यवसाय को बदल सकती हैं। हमारा ध्यान असंबद्ध तक पहुंच रहा है और समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित वर्ग के लोगों को वित्तीय सेवाएं प्रदान कर रहा है। हमारी ज़िम्मेदारियाँ केवल वित्तीय सहायता तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि ग्राहकों को वित्तीय साक्षरता का प्रसार करके उनकी वित्तीय व्यवस्था का प्रबंधन करने के लिए भी परिचित कराना है। राकेश कुमार यही नहीं रुके बोले हमारे पास सभी ग्राहकों के लिए समान सम्मान है, बड़े और छोटे लोगों के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है। सहयोग माइक्रोफाइनेंस में हम हर भारतीय की मांग को पूरा करते हैं, सहयोग अपने सभी हितधारकों के लिए मूल्य और संतुलित विकास बनाने की आकांक्षा रखते हैं जो ग्राहकों को केंद्र में रखते हैं। बेलदौर ब्रांच मैनेजर राकेश कुमार ने कहा कि हम सहयोग माइक्रोफाइनेंस सेवाएं बेरोजगारों या निम्न-आय वाले व्यक्तियों को प्रदान करवाते हैं क्योंकि अधिकांश जो गरीबी में फंसे हैं, या जिनके पास सीमित वित्तीय संसाधन हैं, उनके पास पारंपरिक वित्तीय संस्थानों के साथ व्यापार करने के लिए पर्याप्त आय नहीं है।
खगड़िया बेलदौर से सुमलेश कुमार यादव का रिपोर्ट