दहेज़ की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या


औरंगाबाद । औरंगाबाद में दहेज़ की खातिर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है। घटना कुटुम्बा के चकुआ गाँव की है।माली थाना के सिमरा निवासी मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही दहेज़ को लेकर इसे प्रताड़ित किया जाता था।


मगर आज तो हद हो गयी जब दहेज़ में बाइक नहीं दी तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मायकेवालों ने सास ,ससुर तथा पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की प्राथमिकी दर्ज़ करा दी है। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
रिपोर्ट – धीरेन्द्र पाण्डेय