खगड़िया विभिन्न थाने के द्वारा छापेमारी में कई अपराधी गिरफ्तार
Many criminals arrested in raids by Khagadia various police stations


मो.साजिद सुलेमानी/ खगड़िया
खगड़िया: खगड़िया जिला अंतर्गत मानसी, बैलदौर सह गोगरी थाना पुलिस प्रशासन को मिली बड़ी सफलता, जिसमें मानसी थाना के द्वारा शुक्रवार को विशेष कार्यबल पटना से मिली सुचना के आधार पर मानसी थाना कांड संख्या 36/21 धारा 25(1- बी) ए/26 आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी अभियुक्त अरबिंद यादव, पिता बिचो यादव नारायणपुर नवटोलिया, थाना बिहपुर (भवानीपुर) जिला भागलपुर निवासी युवक को दो सेमी आॅटोमैटिक पिस्तौल एवं चालीस 7.65 बोर की जिन्दा गोली, रेडमी कंपनी के एंड्रॉयड मोबाइल और सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल के साथ गिरफ्तार की गई. साथ ही साथ इस अपराधी का आपराधिक इतिहास बिहपुर भवानीपुर कांड संख्या 86/98 U/S 3029 PC में उम्र कैद की सजा प्राप्त हैं . छापेमारी के दौरान मानसी थाना प्रभारी दीपक कुमार, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सह रोबिन कुमार दास और पुलिस बल 44 अनिल कुमार रजक, 564 गणेश कुमार, 697 संतोष कुमार शामिल थे.
वहीं गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़मोहनी गाँव निवासी रजनीश कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता जनार्दन प्रसाद चौरसिया को दिनांक 4 फरवरी को देर रात गिरफ्तार किया गया और पुछताछ में बताया कि मुझे अपना अपराध स्वीकार है और अपने मित्र सीताराम मंडल, उम्र 22 वर्ष पिता विन्देश्वरी मंडल ग्राम गोपालपुर निवासी के साथ मिलकर अपने दो दो अपराधों को बताया कि मैं मध्य विद्यालय गढ़मोहनी से एक बड़ा एल सी डी एवं एक बड़ी बैटरी एवं इनवर्टर चोरी किए हैं. जो गोगरी थाना में कांड संख्या 05/21 दिनांक 2 जनवरी 2021 धारा 461/379 में अंकित है. इसके बाद कहा कि वह इस समान को गुड्डू कुमार, पिता राजकुमार सिंह, बहादुरपुर थाना हरिणमार, जिला मुंगेर के पास सोलह हजार में बेच दिया, जहाँ पुलिस छापेमारी कर उक्त सभी समान बरामद कर लिया है. दुसरा अपराध गोरैया बथान में माँ कत्यायनी इंडेन गैस एजेंसी में दिनांक 23 जनवरी 2021 की रात्रि ताला तोड़ कर कम्प्यूटर सेट एवं वाटर मोटर पंप तथा एक बड़ा बैटरी एवं इंवर्टर एवं एक प्रिंटिंग मशीन चोरी कर सर्वेश चौरसिया, पिता स्वर्गीय उदय चौरसिया, गोपालपुर निवासी के यहाँ रखा एवं बैटरी को चार हजार रुपये में मनोज साह, पिता साधो साह लक्ष्मीपुर गाँव निवासी के पास बेचने की बात कहीं. जिसे पुलिस ने छापेमारी कर सभी समानों की बरामदगी कर चुकी है. छापेमारी के दौरान सर्वैश चौरसिया, मनोज साह व गुड्डू कुमार अपने अपने घर से फरार पाये गये. इस छापेमारी में गोगरी थानाध्यक्ष शरत कुमार, पुलिस अधिकारी बीरबल कुमार राय और अजय कुमार दुबे सह राजीव कुमार मंडल, पी टी सी 491 पिंकू कुमार, जिला सशस्त्र बल के हवलदार रवि कुमार एवं सिपाही 587 मिथलेश कुमार, 243 मोनू कुमार, 563 वीर कुमार भगत, चालक सिपाही 17 रंजीत कुमार सहित सभी पुलिस कर्मी शामिल थे.
वही बैलदौर थाना कांड संख्या 339/20 दिनांक 14 दिसंबर 2020 को धारा 394 में तकनीकी सेल की मदद से अप्राथमिकी अभियुक्त गौतम कुमार, पिता रामकृष्ण यादव थाना बैलदौर निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया और पुछताछ के दौरान मुरारी कुमार, पिता वकील यादव, रंजन कुमार पिता बिनोद यादव दोनों कंजरी बैलदौर थाना के बारे में शामिल होने की बात बताया, फिलहाल निशानदेही के आधार पर मुरारी कुमार एवं रंजन कुमार को भी गिरफ्तार करते वक्त रंजन कुमार के पास से एक देशी कट्टा एवं तीन जिंदा गोली तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किया. तथा मुरारी कुमार एवं रंजन कुमार को भी विधिवत गिरफ्तार कर वापस बैलदौर थाना पहुँच कर रंजन कुमार पिता बिनोद यादव कजरी के विरुद्ध अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में शस्त्र अधिनियम दर्ज कर गिरफ्तार अपराधी को गौतम कुमार, रंजन कुमार एवं मुरारी कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. साथ ही साथ पुलिस ने बताया कि यह वही हथियार है जो लुटकांड में उपयोग किया गया था. मौके पर छापेमारी के दौरान बैलदौर थाना प्रभारी शिव कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक महानंद चौधरी, सेना अधीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, सिपाही 508 अरविंद कुमार, 28 प्रेमचंद, 497 कन्हैया कुमार सह हवलदार विन्देश्वरी प्रसाद शामिल थे.