पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड

मोहनिया । सहबाजपुर पंचायत भवन में मुखिया शकील अहमद की अध्यक्षता में गुरुवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड शिविर का आयोजन किया गया है।मुखिया शकील अहमद ने ने बताया कि प्रखंड में आयुष्मान पखवाड़ा के तहत 17 फरवरी से 03 मार्च तक आयोजन वार्ड एवं पंचायत स्तर पर किया जाना है।
मुखिया ने बताया कि पंचायत भवन में समुचित विद्युत एवं इंटरनेट की व्यवस्था सुनिश्चित कर दिया गया। कार्यपालक सहायक अंजली सिन्हा ने बताया की प्रत्येक पंचायत भवन में शिविर लगा कर। वैसे व्यक्ति जो गोल्डेन कार्ड की चाहत रखते है वे अपने राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ शिविर में पहुंच कार्ड बनवा सकते है। शिविर में उपस्थित कार्यपालक सहायक राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के आधार पर संबंधित लोगों का नाम उक्त सूची में तलाश करेंगे। नाम होने पर संबंधित व्यक्ति का ऑन द स्पॉट कार्ड बना दिया जाएगा। इस मौके पर आशा फैशलिटर सुशील देवी, आशा कार्यकर्ता विन्द देवी, सीता देवी वार्ड सदस्य लक्ष्मीना देवी व तेतरा देवी मौजूद रही।

रिपोर्ट शशिकांत शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares