बक्सर के महदह में बड़ी वारदात, बैंक से लूटे 4.61 लाख

बक्सर : बक्सर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से हथियारबंद अपराध कर्मियों द्वारा 4,61,000 रुपये की लूट कर ली गई है. बताया जा रहा है कि यह घटना दिन में तकरीबन 1:00 बजे अंजाम दी गई. अपराध कर्मियों ने पहले जेनरेटर संचालक तथा फिर कैशियर व बैंक कर्मियों को कब्जे में लिया तथा फिर आराम से लूट की घटना को अंजाम देकर चलते बने. बताया जा रहा है कि अपराध कर्मियों ने एक ग्राहक से भी 5 हज़ार रुपयों की लूट कर ली.

बताया जा रहा है कि 8 की संख्या में पहुंचे अपराध अपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर इटाढ़ी के रास्ते भाग निकले. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन बाइक सवार अपराध कर्मी बाइक लेकर बैंक के बाहर इंतजार कर रहे थे जैसे ही अपराध कर्मी आए बाइक पर सवार होकर सभी भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा एसडीपीओ सतीश कुमार मुफ्फसिल थानाध्यक्ष, इटाढ़ी थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं वहीं इटाढ़ी क्षेत्र में वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares