लक्जरी कार दुर्घटना ग्रस्त, बाल बाल बचे चालक
Luxury car accident sufferer, narrowly survived driver


रिपोर्ट- सोनू कुमार
नालन्दा:-बुधवार की दोपहर बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर बिन्द थाना क्षेत्र के कथराही मोड़ के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि इस घटना में कार का चालक बाल-बाल बच गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कार मोकामा से बिहारशरीफ जा रही थी, लेकिन जैसे ही बिन्द थाना क्षेत्र के कथराही मोड़ के समीप पहुँचीं ही थी कि तेज रफ्तार के कारण चालक ने अपना गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गया । हालांकि लक्जरी कार में सवार 3 लोगो को शकुशल बाहर निकाल लिया गया है सभी लोग खतरे से बाहर बताया जा रहा है ।