मोकामा घोसवरी डबल मर्डर की जांच करने पहुंची लोजपा की टीम।


पटना । मोकामा के घोसवरी में दो महादलित युवाओं की हत्या के बाद लोजपा की जाँच टीम गुरुवार को रामनगर के महादलित बस्ती पहुंची। लोजपा से मोकामा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश महासचिव कन्हैया कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने पीड़ित परिवार से भेंट की और सांत्वना दी। इस दौरान लोजपा नेता कन्हैया कुमार सिंह ने बिहार सरकार से पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इसके अलावे लोजपा नेता ने दस-दस लाख रुपये देने का आग्रह किया। प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर जाँच टीम रामनगर आई है।


घटना की सारी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जाँच टीम में शामिल सदस्य प्रदेश महासचिव विभूति पासवान,भुवनेश्वर पाठक,सत्येंद्र सिंह,सुरेंद्र विवेक, कार्यालय प्रभारी राजेन्द्र विश्वकर्मा आदि रहे।मौके पर जिलाध्यक्ष शम्भू सिंह,राकेश सिंह, संजीव कुमार बड़े,चंद्रभूषण,बड़े, कन्हैया,पिन्टू,रामाशीष,दीपक,गूँजन,पिन्टू,चिंटू,अतुल,साकेत,धीरज सहित दर्जनों लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।