लॉकडाउन गरीबों के हित में नहीं: राजेश रंजन पप्पू

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को बढ़ाना गरीबों और मजदूरों के हित में नहीं है। चार महीने के लॉकडाउन ने पहले ही दिहाड़ी मजदूरों को दाने-दाने के लिए मोहताज कर दिया है। अब स्थिति और भी भयावह हो जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस के मामले कम नहीं होंगे। सरकार को ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराना चाहिए तथा अस्पतालों में वेंटिलेटर और आईसीयू बेड की व्यवस्था करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ राजनीति करते है। उन्हें राज्य की जनता की कोई चिंता नहीं है। जब लोगों की मदद करनी चाहिए तो वो अपने आवास में कैद है। राजेश रंजन पप्पू ने मांग की कि गरीब मजदूरों को राशन मुहैया कराए जाए, बिजली बिल माफ होना चाहिए तथा बैंक लोन के ईएमआई में छः माह की छूट मिलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares