शराब ने ली एक अनाथ बच्चे की जान
औरंगाबाद । औरंगाबाद सड़क हादसे में अनाथ बच्चे की गई जान, शराब के नशे में धुत स्कार्पियो ड्राइवर ने मासूम को कुचला, ग्रामीणों ने चालक को किया पुलिस के हवाले।
औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोइरी बीघा गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक अनाथ बच्चे को नशे में धुत स्कॉर्पियो ने कुचल दिया। खबर के मुताबिक गाड़ी चालक गुड्डू कुमार गाड़ी नम्बर-BR 26,f 60 96 को नशे में धुत होकर चला रहा था, जैसे ही कोइरी बीघा गांव के समीप पहुंचा तो शिवम कुमार (उम्र 3 वर्ष), पिता राजकरण मेहता, रोड के किनारे से दुकान में जा रहा था। उसी वक्त तेज गति से आ रही है स्कारपियो ने शिवम को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे शिवम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं शिवम के पिता ने बताया कि शिवम की मां का एक वर्ष पहले एक बच्ची को जन्म देकर तुरंत देहांत हो गया था। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने बताया कि राज करण मेहता एक गरीब परिवार से आते हैं और वह मजदूरी करते हैं। हम लोग सरकार से यही मांग करते हैं कि उचित मुआवजा मिले। वही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्कार्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा और जो भी उचित मुआवजा होगा उसको दिलवाने के लिए मदद करूंगा।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट