शराब लदे ट्रक व स्कॉर्पियो जप्त, रिश्वत के दो लाख तीस हजार रुपए के साथ चार गिरफ्तार

कैमूर । कैमूर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के पिपरिया मोड़ के पास से 10 चक्के वाली एक ट्रक से 213 कार्टून मे 9006 बोतल देसी व अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि यूपी से बिहार ले जा रहे शराब की सूचना पर दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के परसथुआ गांव के चालक चंदन कुमार साह, व मंटू कुमार साह है। गिरफ्तार दोनों लोगों को छुड़ाने के लिए स्कॉर्पियो से दो लोग आए और दो लाख तीस हजार रुपए रिश्वत देने लगे।पुलिस ने रुपए के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया ।जो कैमूर जिले के कुदरा थाना के घटांव का मदन प्रसाद दूसरा फूली गांव के अजय कहार है। कैमूर एसपी ने बताया कि इन चारों अपराधी शराब की तस्करी में कई बार जेल जा चुके हैं ।
(कैमूर से दाऊजी केशरी की रिपोर्ट)