वैशाली में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, उत्पाद विभाग ने की छापेमारी


वैशाली । विक्रातं कुमार । बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी के बावजूद शराब के तस्कर बेखौफ होकर शराब की तस्करी कर रहे हैं।


शराब तस्करी की ऐसी ही एक घटना वैशाली जिले से सामने आई है। वैशाली जिले के लालगंज मैं उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर नकली शराब की फैक्ट्री का भांडा फोड़ा है। छापेमारी में उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है।
उत्पाद विभाग की टीम ने जब नकली शराब फैक्ट्री में छापेमारी की तो वहाँ अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रैपर, ढक्कन और खाली बोतल बरामद किया गया। उत्पाद थाना अध्यक्ष ने बताया की लालगंज थाने क्षेत्र में नकली शराब की फैक्ट्री चल रही थी। जिसको लेकर कई दिनों से सूचना आ रही थी।
इसके बाद आज उत्पाद विभाग थाना अध्यक्ष ने अपने दल बल के साथ नकली शराब फैक्ट्री पहुंचकर छापेमारी की और भारी मात्रा में शराब बरामद किया। चौंकाने वाली बात तो यह है की लालगंज थाने के नजदीक ही अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही थी और थाना को इसकी भनक नहीं थी।