स्नातक तृतीय खण्ड परीक्षा केंद्र बदलाव को लेकर परीक्षा नियंत्रक को लिखा पत्र
बाढ़ । स्नातक तृतीडबल्यूय खंड 2020 की परीक्षा को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाढ़ ने संत संध्या दास महिला महाविद्यालय , बाढ़ का नजदीक होम सेंटर करने को लेकर परीक्षा नियंत्रक मगध विश्वविद्यालय बोधगया पत्र के माध्यम से लिखा। एक तरफ जहां देशभर में करोंना को लेकर महामारी का माहौल बना हुआ है वहीं दूसरी ओर यातायात व्यवस्था और ट्रेन बस का परिचालन बंद है ऐसे में संत संध्या दास महिला महाविद्यालय, बाढ़ के सभी छात्राओं का लगभग अनुमंडल से 70 किलोमीटर दूर हरणौत में परीक्षा केंद्र बनाना ठीक नहीं है इससे यह दर्शाता है कि सरकार एवं विश्वविद्यालय जानबूझकर छात्राओं के जान को जोखिम में डालने का काम कर रही है।
रिपोर्ट – विक्रांत कुमार