आइए जानते हैं हार्दिक पंड्या ने कौन-सी गुड न्यूज़ सुनाई…


भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सर्बिया की मॉडल और बॉलीवुड एक्टर नताशा स्टेनकोविक से नए साल पर सगाई की थी। अब हार्दिक ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है। हार्दिक ने बताया है कि उनकी मंगेतर नताशा प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वो पिता बनने वाले हैं।
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर नताशा के साथ फोटो शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि नताशा और मैंने एक साथ लंबा सफर तय किया है। हम बहुत जल्द अपने जीवन में एक नए मेहमान का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।