नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का बीजेपी के घोषणापत्र पर तंज,कहा बिहार के बीजेपी नेता में नही है दम


पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का बीजेपी के घोषणापत्र पर तंज करते हुए कहा कि जो कहते हैं करते नही, पिछले बार स्कूटर और डीजल,पेट्रोल देने की घोषणा बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में की थी, सुशील मोदी ने घोषणा पत्र जारी किया था। बिहार के स्पेशल पैकेज का क्या हुआ इसका जवाब दें सिर्फ ये लोग घोषणा करते है काम कुछ नही करते है। उन्होंने कहा कि इनके पास राज्य में बड़े नेता नही है इसीलिए वित्त मंत्री से घोषणा पत्र जारी करवा रहे है।मीडिया से रूबरू हो कर तेजश्वी यादव ने वित्त मंत्री से सवाल किया कि बिहार को क्यों नही मिला विशेष राज्य का दर्जा और कब और कैसे मिल बिहार को विशेष पैकेज जवाब दे वित्त मंत्री।
रिपोर्ट – स्वेता मेहता