बीते रात चोरों ने किया कपड़े की दुकान साफ, मुजफ्फरपुर के साहेबगंज की घटना

लगातार बढती अपराध पर लगाम लगाना सरकार एवं प्रशासन की चिंता का सबब बनी हुई है। चाक – चौबंद एवं पाबंदी के बावजूद चोर प्रशासन की आंखों में लगातार धूल झोकने में सफल हो रहे हैं।
घटना मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के बल्थी चौक की है, जहां बीते रात चोरों ने कपड़े की दुकान के सारे माल गायब कर दिए। कपड़े की दुकान त्रिभुवन साह का बताया जा रहा है।
अपने दुकान की सारी समान गायब देख दुकानदार ने स्थानीय पुलिस को सूचना देने के साथ – साथ रिपोर्ट भी लिखवाई है। प्रशासन अबतक मिली जानकारी के आधार पर छानबीन कर रही है। लेकिन बेखौफ अपराधी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
अरविंद अकेला मुजफ्फरपुर