सड़क दुर्घटना में क्विक मोबाइल सिपाही की मौत
पटना । इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां दीघा थाना अंतर्गत रोड एक्सीडेंट में पटना पुलिस के क्विक मोबाइल सिपाही की मौत हो गई है। एक्सीडेंट में जिस पुलिस जवान की मौत हुई, उसका नाम सुजीत कुमार बताया जा रहा है। इस जवान की तैनाती पटना के श्रीकृष्णा पुरी थाना में थी।इस थाने में क्विक मोबाइल में थे। सुजीत कुमार दीघा थाना अंतर्गत है वे वहीं जा रहे थे।घर जाने के दौरान ही एक्सीडेंट हुआ। सुजीत अपने घर आरब्लॉक-दीघा रोड का नया वाले रास्ते से जा रहे थे।जैसे ही दीघा थाना अध्यक्ष को एक्सीडेंट के बारे में पता चला तुरंत अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उसके वाद थाना अध्यक्ष तुरंत हॉस्पिटल लेे गए सिपाही को पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और फिर थाना अध्यक्ष जांच में जुट गए। क्योंकि जिस तरह से सिपाही सुजीत का एक्सीडेंट हुआ था। उसे लग रहा था कि तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने धक्का मारा है।
हालांकि मौके से ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। जिस हिसाब से ये एक्सीडेंट हुआ है, उससे पता चलता है कि ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी है,जिससे क्विक मोबाइल सिपाही सुजीत का सिर बीच से फट गया। एक आंख बाहर की तरफ आ गई।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की एक्सीडेंट कितना बड़ा हुआ है।वहीं इस मामले पर पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना हुई है। एक्सीडेंट को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर घटना स्थल पर मिला है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। ड्राइवर फरार हो गया, ट्रैक्टर के मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट – विक्रांत कुमार