कैमूर के नए डीएम नवदीप शुक्ला व नए पुलिस कप्तान राकेश कुमार संभालेंगे जिले का कमान

कैमूर ज़िले के विकास की बागडोर के साथ साथ विधि व्यवस्था शांति व्यवस्था की बागडोर नए डीएम एसपी को सौंप दी गई। राज्य सरकार ने एसपी दिलनवाज़ अहमद और डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी का स्थानांतरण कर दिया।
कैमूर को कई अवार्ड दिला कर गौरनवित करने वाले जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व क्राइम पर कंट्रोल करने के साथ साथ कई पुराने व नए कांडों का 24 घण्टे के अंदर उद्भेदन कर दोषियों को जेल व निर्दोष को न्याय दिलाने का आरक्षी अधीक्षक का कार्य ज़िले में काफी सराहनीय रहा है।
राज्य सरकार के तबादले से मधेपुरा के डीएम नवदीप शुक्ला कैमूर का कमान संभालेंगे जबकि सहरसा के एसपी राकेश कुमार को कैमूर का पुलिस कप्तान बनाया गया है।कैमूर में डीएम रहे नवल किशोर चौधरी को गोपालगंज ज़िले का नया डीएम बनाया गया है।
वहीं एसपी दिलनवाज अहमद को कटिहार में बीएमपी 7 कमांडेंट नियुक्त किया गया।

कैमूर से दाऊजी केशरी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares