मासूम बेटे और पत्नी का हत्यारा पति महज 72 घंटे में गिरफ्तार


पटना । पटना कंकड़बाग थाना अंतर्गत पिछले दिनों अशोक नगर के रहने वाले राकेश पोद्दार ने अपनी पत्नी रागनी और इकलौते पांच माह के बेटे अक्षत को छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई इस मामले में राकेश की मां मीना देवी भाई सुनील एवं बहन ज्योति पर कंकड़बाग थाना में मामला दर्ज किया गया। चारों आरोपित घटना के बाद फरार चल रहे थे, बीती रात राकेश सामान लेने अपने घर पर आया था। इसी दरमियान गुप्त सूचना के आधार पर कंकड़बाग थानेदार अजय कुमार ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ में राकेश ने बताया कुछ दिनों से पत्नी से उसका झगड़ा चल रहा था इसी बीच 14 तारीख की रात को मेरी पत्नी बच्चे को गोद में लेकर छत पर गई और वहां से कूद गई जबकि पुलिस यह मान रही है राकेश ने ही मां बेटे को छत से धक्का दे दिया और उसके बाद शव को ठिकाने लगा दिया।वही कंकड़बाग थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा आरोपित को जेल भेज दिया और बाकी आरोपी को पकड़ने के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।