लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी योग्य मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित होने को लेकर स्विप कोषांग के द्वारा सभी प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम जारी
मुज़फ़्फ़रपुर । मुजफ्फरपुर के पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकन अभ्युदय शरण द्वारा बरुराज विधानसभा के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ही आज मंगलम विद्यापीठ जसौली मोतीपुर प्रखंड मे जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।मौके पर कवि संजय पंकज ने अपनी कविता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया और लोगों को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि न केवल सभी योग्य मतदाता बल्कि सभी दिव्यांग मतदाता भी लोकतंत्र के इस महापर्व मेंअपने मताधिकार का प्रयोग करें उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि सभी लोग मतदान के दिन अपने-अपने घरों से निकलकर बूथ पर जाएं व अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कहा कि दिव्यांगो के लिये पोस्टल बैलेट से भी मतदान करने की सुविधा आयोग द्वारा सुनिश्चित कराई गई है और मास्क पहन कर बूथ पर जाएं और मतदान करें।इन कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमे लोगो ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया।
रिपोर्ट – विशाल कुमार