लॉक डाउन के तय समय पर ही नहीं बंद की दुकान तो पुलिस ने चटकाई लाठी, लोगो ने जताया आक्रोश


मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर जिल के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के अमर सिनेमा रोड में का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कड़ी कार्यवाई की है।पुलिस ने विभिन्न गैराजों व रेपरिंग की दुकानों को बंद करने के लिए लाठिया भी चटकाई।


इस दौरान वार्ड नंबर 39 की पार्षद मंजू देवी के पति व हीरो मोटो कॉर्प के ही एक सर्विस सेंटर संचालक कृष्णा महतो पर भी लाठी भांजी।घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने थोड़े देर के लिए अमर सिनेमा रोड को जाम कर हंगामा करने लगे हालांकि बाद में पार्षद पति के समझाने पर सब शांत हुए और सड़क से हटे और वहीं पार्षद पति कृष्णा महतो ने आरोप लगाया कि 6 बजे से पहले ही पुलिस ने यह कार्यवाई की है व छोटे छोटे बच्चो को भी मारा गया है।
विशाल कुमार की रिपोर्ट