बिहार सरकार परिवहन विभाग बातें नही मानी तो 14 सितम्बर से अनिश्चतकालीन चक्का जाम- जिला अध्यक्ष मंजीत कुमार


गया । गया जिला ट्रक आनर्स एसोसिएशन की और से रामशीला पहासवर मोड गया के पास एक बैठक एव प्रेस वार्ता आयोजित की गयी है। इस बैठक मे मुख्य वक्ता के रुप से बिहार प्रदेश अध्यक्ष भानु प्र सिह एव जहानाबाद जिला अध्यक्ष देवन्द्र कु शर्मा एवं मखदुमपुर प्रखण्ड अध्यक्ष राजेन्द्रकुमार शर्मा एवं गया जिला अध्यक्ष मंजीत कुमार ने संबोधीत किया।
इस प्रेस वार्ता मे प्रदेश अध्यक्ष एव गया जिला अध्यक्ष ने बिहार सरकार की दमनकारी नीतियो के खिलाफ 20 बीस सुत्री मांगपत्र जिलाधीकारी एव संबधित अधिकारीयो को समर्मित किया जाऐगा। आज यह भी निर्णय लिया गया की अगर बिहार सरकारहमारी मांगे नही मानती है तो आगमी 14 सितम्बर को सुबह छ: बजे से पुरे गया जिला मे सड़क जाम कर प्रदशन किया जाएगा।


इस बैठक में गया जिला सचिव गौतम कुमार,कोषाअध्रक्ष अजीत कुमार,संरक्षक कृषण कुमार बब्लु जी,शंकर सिह,रंजेश सिह,उपेन्द्र कुमार फागु जी,नवलेश कुमार,जगरनाथ प्रसाद,अशोक चौधरी,बैधनाथ सिह,मनोज रावत,मुन्ना यादव,राजदेव यादव,मनीष कुमार,संतोष कुमार,अनील यादव एवं आम लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट – धीरज झा