राजद के सैकड़ों साथी ने थामा पप्पू यादव का हाॅकी बाॅल

लखीसराय : गुरुवार को लखीसराय रामगढ प्रखण्ड के भवरीया गाँव में जन अधिकार पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता छात्र प्रखण्ड अध्यक्ष सुरजित कुमार ने की मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष विमल महतो एंव छात्र जिला अध्यक्ष दिवेश कुमार जीत ने बैठक में भाग लिया, जहां प्रखण्ड उपाध्यक्ष सुजित कुमार, रवि रंजन कुमार प्रखण्ड महासचिव, प्रखण्ड सचिव रंजित कुमार, चमन कुमार भवरीया पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा साथ में सैकड़ों राजद के कार्यकर्ता ने जाप की सदस्यता ग्रहण किया ।

प्रदेश अध्यक्ष विमल महतो एंव छात्र अध्यक्ष दिवेश कुमार जीत ने संयुक्त ब्यान दिया की इस सरकार में सभी वर्ग परेशान हैं कोई खुश नहीं हैं जनता ने ठान लिया हैं इस सरकार को उखाड़ फेंकना हैं और पप्पू यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है ।