मानवधिकार रक्षक ट्रस्ट ने किया सम्मान समारोह आयोजित
Human Rights Guard Trust organized the ceremony


पटना । राजधानी पटना में HUMAN RIGHTS SAVIOR (मानवधिकार रक्षक ट्रस्ट ) की ओर से साल के अंतिम दिन 31 दिसम्बर दिन गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया । बता दें कि इस सम्मान समारोह में ऐसे लोगों को सम्मान किया गया जो दिन रात मानव धर्म में अपना योगदान दें रहें कोई जरूरतमंदों को खाना खिला रहा तो कोई कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंद लोगों तक कम्बल ओढा रहा हैं । वही रक्तदान और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी योगदान दें रहें लोगों को सम्मानित किया जा रहा हैं ।
इस सम्मान समारोह में गुड्डू बाबा, बाबा विवेक,जबिन शम्स निजामी, पूजा ऋतुराज,इनरव्हील क्लब पटना जिला की अध्यक्ष अलका ओझा, संजीव कुमार, समाजसेवी आनंद त्रिवेदी एवं अन्य लोग मौजूद थे, संगठन के अध्यक्ष अरविंद कुमार,उपाध्यक्ष रितु कुमारी,पटना जिला अध्यक्ष पल्लवी नारायण संस्थापक रीता सिंह जी,सह संस्थापक जया कांति, अनिल, जैकब,अभय एवं कानूनी सलाहकार शालिनी बिहारी और अभियुदय आनंद जी मौजूद थे।
बीइंग हेल्पर,सोशल वॉरियर, रॉबिन हुड आर्मी,कुमार फाउंडेशन , रॉबिन हुड आर्मी जैसे कई बड़ी समाजसेवक संगठनों को मानवाधिकार रक्षक टीम के द्वारा सभी को सम्मानित किया गय।
रिपोर्ट – विक्रांत कुमार