भागलपुर नवगछिया में शराब की बड़ी खेप बरामद ,ट्रक चालक,उपचालक गिरफ्तार
भागलपुर । भागलपुर के नवगछिया में शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है शराबबंदी के बीच एक बार फिर शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। बताया जा रहा है एसपी स्वपना जी मेश्राम को गोपनीय जानकारी मिली थी कि एक ट्रक से शराब की बड़ी खेप जो असम से बेगूसराय की ओर जा रही है| गोपनीय सूचना के आधार पर नवगछिया पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त रूप से त्वरित छापेमारी करते हुए ब्लॉक के समीप शराब लदी एक ट्रक को जप्त कर लिया साथ ही ट्रक चालक ,उपचालक को भी मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया है| इस संबंध में नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि 800 पेटी शराब में से कुल 4,777 लीटर शराब जप्त किया गया है,जिसकी कीमत 50लाख के करीब है।बता दें कि फिलहाल नवगछिया में शराबबंदी के बीच लगातार छापेमारी के दौरान शराब की बडी़ खेप बरामद हो रही है।