कासा पिकोला रेस्टोरेंट में होली मिलन समारोह
Holi meeting at Casa Piccola restaurant


कासा पिकोला रेस्टोरेंट में होली मिलन समारोह
Patna : बिहार की राजधानी पटना कासा पिकोला रेस्टोरेंट में इमेजेस ग्लोबल सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओं ने कोरोना संक्रमण के सभी गाइड लाइन का पालन करते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर का टीका कर फूलों की होली खेलकर धमाल मचाया । कार्यक्रम की संयोजिका प्रिया मिश्रा ने सभी को होली मिलन की बधाई दी , कार्यक्रम में , सोनी गुप्ता , मीनू गुप्ता , श्वेता शाही , पूनम रंजन , अर्चना , निशि , रजनी मिली सरकार , मोना गुप्ता , प्राची मिश्रा , यशी गुप्ता शामिल रही ।