वाहन चेकिंग के दौरान मिला गांजा


पटना – फतुहां पुलिस अनुमण्डल के नदी थाना क्षेत्र में फतुहां एएसपी मनीष के निर्देश पर थानाध्यक्ष सकेन्द्र कुमार ने फतुहां पटना सड़क मार्ग पर मोजीपुर के देवी मंदिर के पास विशेष अभियान चलाकर गाड़ियों की चेकिंग की। जिसमे एक भूसा लदा ट्रक को चेकिंग के लिए इशारा किया तो ट्रक पर सवार चालक समेत चार लोग भागने लगे।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले छान बिन की तो भूसे भरे ट्रक में 650 किलो गांजा मिला।जिसकी कीमत अस्सी लाख रुपये बताई जाती है।वही ट्रक पर सवार सभी कारोबारी भगने में सफल रहे।
रिपोर्ट – गौरी शंकर प्रसाद