स्‍वस्‍थ होकर घर लौटे पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव

पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और देश के कद्दावर नेता शरद यादव आज स्‍वस्‍थ होकर अपने घर को लौट आये हैं। वे जल्‍द ही आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के मद्देनजर बिहार आयेंगे और यहां चुनाव में राजनीति की दशा और दिशा तय करने में अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। ये जानकारी आज पटना में लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

यादव ने कहा कि शरद यादव बीते दिनों बीमारी हो गए थे, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। अब वे पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं और अपने घर को लौट आयें। वे जल्‍द ही बिहार आयेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका भी अहम होने वाली है। श्री यादव को बिहार और यहां राजनीति का बेहतर अनुभव है। इसलिए हम पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को उनसे काफी उम्‍मीदें हैं।

रिपोर्ट – श्वेता मेहता

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares