औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा 13 लोग घायल
औरंगाबाद । औरंगाबाद में बस तथा ट्रक की हुई भीषण टक्कर में बस सवार 13 यात्री घायल हो गए हैं। घटना एन एच-139 पर अम्बा थाना क्षेत्र के बभण्डी के पास की है। सभी घायलों को तत्काल औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां फिलहाल सबों का इलाज़ चल रहा है।
हालांकि चिकित्सकों ने 3 की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज़ के लिए गया रेफर कर दिया है। सुचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे एसडीओ ने घायलों का हाल जाना और फिर चिकित्सकों को उनके इलाज़ की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया। बाद में उन्होंने बतया कि सासाराम से झारखण्ड के गढ़वा जा रही बस की ट्रक से टक्कर हो गयी है जिसमे 13 यात्री घायल हो गए हैं।
औरंगाबाद से धीरेंद्र पांडे की रिपोर्ट