शराब तस्करों के खिलाफ चलाए गए विशेष जाँच अभियान में कैमूर पुलिस को लगी बड़ी सफलता।शराब और नकद के साथ आठ लोगों को हुई गिरफ्तारी।
कैमूर एसपी के निर्देश पर डीडखली सामेकित चेक पोस्ट पर पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के दौरान उत्तरप्रदेश से आ रहे एक बोलेरो में चार व्यक्ति शराब के नशे में लिप्त पाए गए।गाड़ी की जांच की गई तो गाड़ी से बीयर की दो बोतल और उनके पास से 11 लाख 53 हजार रुपए नगद बरामद किया गया।नशे की हालत में होने की वजह से बरामद रूपए के सम्बन्ध में उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने मोहनिया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मोहनिया एसडीपीओ रघुनाथ प्रसाद सिंह,मोहनिया थाना प्रभारी उदय भानु सिंह,अभिषेक कुमार एवं उत्पाद विभाग के निरंजन कुमार द्वारा शराब माफिया के खिलाफ सघन जाँच अभियान चलाया गया।सघन जांच अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल हुई।शराब के नशे में गिरफ्तार चार लोगों को बोलेरो एवं बरामद नगद पैसों के साथ थाना लाया गया।ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में चारों के शराब पिए होने की पुष्टि हुई।गिरफ्तार चार में से दो के ऊपर पूर्व से अपराधिक मामले दर्ज हैं।जिसमें अजीत कुमार दो बार आर्म एक्ट के मामले में जेल जा चुका है जबकि गिरफ्तार मिथिलेश कुमार भी एक बार जेल जा चुका है।
वहीं जांच के दौरान यूपी से पटना जा रहे एक कार की जब जांच की गई तो उस कार में सवार चार लोगों के पास से दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।ब्रेथ मशीन से अल्कोहल की जांच करने पर चारों के शराब के सेवन करने की पुष्टि हुई।सबों को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार पंकज कुमार,मुकेश कुमार एवं राज कुमार सभी पटना जिले के बेऊर थाना क्षेत्र के चिलबिल गाँव का रहने वाला है जबकि एक अन्य राजन कुमार रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन का रहने वाला है।पुलिस ने सबों की मेडिकल जांच कराकर जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट – विवेक सिन्हा