गायघाट विधायक ने की बाढ़ राहत कार्यो की समीक्षा, बाढ़ पीड़ितों को 6 हज़ार की सहायता राशि देने का दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने गायघाट प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के साथ बैठक कर बाढ़ राहत कार्य की समीक्षा की। उन्होंने अंचल अधिकारी गायघाट को निर्देशित करते हुए अविलंब सभी पंचायत को अनुश्रवण समिति की सूची के अनुसार 6-6 हजार की राशि भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गायघाट विधानसभा क्षेत्र की पूरी 41 पंचायत पूर्णत: बाढ़ ग्रस्त घोषित हो चूकी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी सूची में त्रुटि हो तो आज ही जनप्रतिनिधियों को बुला कर सुधार करते हुए पैसा निर्गत करें। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में लाल बाबू सहनी, प्रभात किरण, राम उद्गार राय ब्यास जी, बिनोद यादव, राम प्रवेश सहनी, वकिल राय, जयराम यादव, रुपेश यादव, राम ललित सिंह, बाबा जी राय, सुरेश राय उप प्रमुख पति अनील यादव,मोo नौशाद,राम भरोस राय पंचायत समिति सदस्य आदि प्रमुख थे।
रिपोर्ट – दीपक कुमार
At this time it appears like BlogEngine is the best blogging platform
out there right now. (from what I’ve read) Is that what you’re using on your blog? https://npseniorliving.com/communities/howard/