मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहा एक मुन्ना भाई गिरफ्तार
कैमूर – भभुआ शहर के भूपेश गुप्त इंटर कालेज में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर बनाए गए केंद्र पर शनिवार को चेकिंग के दौरान दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार मुन्ना भाई दूसरे की जगह पेपर दे रहा है
पकड़े गए मुन्ना भाई के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की करवाई कर रही है, वही थानां प्रभारी भभुआ रामानन्द मंडल ने बताया कि शहर के अख़िलासपुर बाईपास रॉड में अवस्थित भूपेश गुप्त कालेज में एक छात्र जिसका नाम राजू कुमार जो रोहतास ज़िला के नैना कुंड थानां कोचस का निवासी बताया जाता है, जो रॉल कोड 76610 क्रमांक 2100252 प्रमोद सिंहः के जगह पर परीक्षा दे रहा था,जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया,बताया जाता है कि प्रमोद सिंह हाई स्कूल शिवरामपुर का छात्र बताया जाता है।
कैमूर से विवेक सिन्हा की रिपोर्ट