धोबी जाति को अधिक टिकट दे सभी पार्टीयाँ
पटना । रविवार को अखिल भारतीय धोबी महासमाज के प्रदेश अध्यक्ष सह राज किसान आयोग के पूर्व सदस्य रामेश्वर रजक के अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन न्यु कैपीटल धोबी घाट बेली रोड पटना में किया गया है । श्री रजक ने अध्यक्षता करते हुए कहा की बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के सरकार में धोबी जाति का चौ – तरफा विकास हो रहा है । जब से इनका सरकार बना है ।
टोला सेवक विकास मित्र पंचायती राज में मुखिया सरपंच प्रखण्ड प्रमुख पंचायत समिति जिला परिषद् सदस्य धोबी जाति के महिला पुरुष अधिक संख्या में तथा हर क्षेत्र में बढ़ोत्तरी हुआ है । बिहार के कई जिला में धोबी घाट का निर्माण उद्योग विकास द्वारा उद्योगों के लिए 10 लाख रूपया देने का कार्य किया आगे भी बिहार में नितीश कुमार को बिहार के लाखों धोबी अपना बोट देकर पुनः नितीश कुमार को सत्ता में लाना चाहते है । ताकि धोबी जाति का और विकास हो सकें । कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व मंत्री श्री दशई चौधरी ने अपने सम्बोधन भाषण में कहा की एक समय ऐसा था कि बिहार में 0 ( शुन्य ) धोबी जाति के लोग काफी संख्या में विधायक , जनप्रतिनिधि हुआ करते थे । फिर समय आ गया है । एक जगह बोट दे । कर्याकर्ता सम्मेलन में रंजीत कुमार रजक , प्रदेश महासचिव अनिल कुमार , उपध्यक्ष साधना देवी , प्रदेश अध्यक्ष महिला एवं सन्नी कुमार , रामेश्वर रजक, मौजूद थे।
रिपोर्ट – विक्रांत कुमार