पटना में गैस टैंकर और बुलेट की हुई टक्कर, बुलेट सवार गंभीर रूप से घायल


Breaking News,पटना । इस वक्त की बड़ी खबर पटना सिटी से आ रही है जहां गैस टैकंर ने बुलेट को रौंदा। आपको बता दें कि यह घटना पटना सिटी के बाईपास थाना के नजदीक महादेवस्थान की है। तेज रफ्तार से आ रही गैस टैंकर ने एक बुलेट को रौंदा जिसमें बुलेट सवार व्यक्ति बाल-बाल बचा। बताया जा रहा है कि बुलेट सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। टक्कर के बाद गैस टैंकर का ड्राइवर फरार हुआ। घटना में बुलेट गाड़ी गैस टैंकर के अंदर फंसा हुआ है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
Report-Upendra Mehta