मुज़फ़्फ़रपुर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामले पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर जिले के ही गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना प्रकाश में आई है और पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए 1आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।बताया जा रहा है कि उक्त पीड़िता अपने दोस्त के साथ गांव के ही बगीचे में घूमने गई थी इस दौरान उन्होंने अपने प्रेमी को फोन कर वहां बुलाया और प्रेमी के साथ पहुचें दोस्त भी वहां पहुंचे और डरा धमका कर पीड़िता को अपने कब्जे में ले लिया इसके बाद उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद पीड़िता इस मामले की जानकारी घरवालों को दी इसके बाद थाना को सूचना मिली।
इसके बाद पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और इधर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है व इस घटना से बेनीबाद पुलिस की पेट्रोलिंग सिस्टम पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।ओपी प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है मेडिकल रिपोर्ट के बाद और भी आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – विशाल कुमार