मनियारी को प्रखंड बनाए जाने की मांग को लेकर गजपा गरीब जनक्रांति पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर । मुज़फ़्फ़रपुर जिला के कुढ़नी प्रखंड के अंतर्गत मनियारी को प्रखंड के दर्जा दिया जाने की मांग को लेकर गरीब जनक्रांति पार्टी का धरना प्रदर्शन।धरना प्रदर्शन कर रहे गरीब जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण उर्फ कवि ने बताया कि जिला के यह कुढ़नी प्रखंड के अंदर आने वाला मनियारी अब तक प्रखंड नही बन सकने को लेकर वर्षो से यहां को आम जनता कठिनाई का सामना कर रही है।यह मांग आज की नही बल्कि दशको से मनियारी की है
जहां की एक बड़ी आबादी को प्रखंड और अंचल कार्यालय में जाने के लिए लंबी दूरी के लिए सफर करना पड़ता है और तो और आवगमन का मार्ग सुगम नही होने के कारण भी यह एक बड़ी समस्या के रूप में है जिसको लेकर आज फिर से हम प्रदर्शन कर रहे हैं।आज इस मांग को ही लेकर हमारे कार्यकर्ता ने धरना प्रदर्शन दिया है और आगे यह मांग नही पूरा किया गया तो अब बंद का किया जाएगा आह्वान औऱ प्रदर्शन किया जाएगा।
विशाल कुमार की रिपोर्ट