मुजफ्फरपुर में दस केंद्रों पर की गई है निशुल्क जांच की व्यवस्था, इस विधि से उठा सकते लाभ


मुजफ्फरपुर । कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों के लिए जिले के दस केंद्रों पर जांच के लिए निशुल्क व्यवस्था की शुरुआत हो गई है। इन सभी केंद्रों पर मरीजों की जांच की जा रही है। डीपीआरओ कमल ङ्क्षसह ने बताया कि ये सुविधा जिले के सदर अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्रमश : बालूघाट, ब्रहमपुरा, अघोरिया बाजार व कन्हौली, रेफरल अस्पताल सकरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पारू, मोतीपुर, गायघाट और कटरा में शुरू की गई है। कहा कि जिले के इन दस केंद्रों पर चिकित्सीय सलाह के अनुसार लक्षण मिलने वाले व्यक्तियों की निशुल्क जांच की व्यवस्था की गई है।


अकारण जांच केंद्र पर नहीं पहुंचें
साथ ही प्रशासन की तरफ से आमजन से अपील की गई है कि जांच केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ से बचे, तथा अकारण जांच केंद्र पर जाने के बजाय जिला कोरोना नियंत्रण कक्ष से जानकारी प्राप्त करें। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में विभिन्न मोबाइल टीमें भी कार्यरत रहेंगी, जो कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत संकटग्रस्त समूह तथा वृद्ध लाचार व्यक्तियों की जांच के लिए जिला कोरोना नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर जारी किया गया है। ये नंबर क्रमश : 0621-2266050, 51, 52, 54, 55, 56 और 58 है। इन नंबरों पर सूचना देकर अग्रिम जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा किसी भी प्रकार के चिकित्सीय परामर्श के लिए उक्त नियंत्रण कक्ष अथवा राज्य नियंत्रण कक्ष के 104 पर भी संपर्क किया जा सकता है।